गृह मंत्री अमित शाह ने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ है. उन्होंने कहा है कि लंबे अरसे बाद यूपी में कानून व्यवस्था लागू हुई है. सालों से लंबित सिंचाई की परियोजनाओं को पूरा किया गया है. उनकी क्षमताओं का विस्तार किया और नई योजनाओं को शुरू किया. अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा नेता रमाकांत यादव से मिलने आजमगढ़ जेल पहुंचे, एक घंटे तक की विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात. बाहर निकलकर कहा कि सपा नेताओं पर झूठे मुकदमें सरकार लाद रही है. ऐसा लगता है कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गयी है.