Thu. Apr 24th, 2025

भिलाई। दिल्लीवार कुर्मी समाज छग के प्रतिनिधि मंडल ने बीते दिनो मुख्यमंत्रा भूपेश बधेल से मुलाकात की। इस दौरान सामाजिक भवन के लिए पुलगांव,दुर्ग मे रियायती दरो पर भूमि उपलब्ध कराने पर समाज ने उनका आभार जताया। साथ ही निर्धारित समयानुसार भवन के भुमिपूजन के लिए आमंत्रित करने पर सहमति भी दी। इस दौरान समाज के केद्रीय अध्यक्ष ड़ाँ राजेंद्र हरमुख, यशवंत दिल्लीवार अशोक देशमुख, मिलाप देशमुख व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply