Mon. May 29th, 2023

शराब तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। नेवई थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बंजरंग पारा देवार मोहल्ला मे एक्टिवा सीजी 07 व्ही 4541 मे अवैध शराब का परिवहन करने की शिकायत मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया। पूछताछ मे वाहन चालक अपना नाम स्टेशन मरोदा बजरंग पारा निवासी कमल कुमार जांगडे 30 वर्ष बताया है। एक्टिवा से पुलिस को एक प्लास्टिक बोरी बरबाद हुआ। जिसमे 32 नग देशी प्लेन शराब बरबाद हुआ है। जिसकी कीमत 2 हजार 560 रूपय ओकी गई है। आरोपी के पास से नगदी 360 रूपय मिला है। शराब को लेकर पुलिस ने आरोपी से कागजात दिखाने की मांग कही लेकिन उसके पास से कुछ भी नही मिला। पुलिस ने एक्टिवा 40 हजार रूपए के वाहन को भी जप्त किया है।

Spread the love

Leave a Reply