Thu. Apr 18th, 2024

भारत ने कहा है कि उसका रूस के साथ मजबूत आर्थिक संबंध है और द्विपक्षीय संबंधो के राजनीतिक रगं नही दिया जाना चाहिए। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदम बागची गुरूवार को कहा, रुस से संपर्क को लेकर भारत के रुख काफी खुला है। बागची से यूक्रेन रुस युद्ध के बीच रुस से कारोबारी संबंधो को लेकर अमेरिका समेत पश्चिमी देशो द्वारा भारत के अलोचना के बारे मे पूछा रुस के मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने के प्रस्ताव
स्ंयुक्त राष्ट्र महासभा के आपातकालीन सत्र मे यूक्रेन पर हमला करने के आरोप मे रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने के प्रस्ताव पास हो गया पक्ष मे 93 देशो ने समर्थन किया। गया था बागची ने कहा , रुस से व्यापारिक संबंधो को लेकर पश्चिमी देशो की ओर से भारत पर कोई दबाव नही है।

Spread the love

Leave a Reply