Sat. Dec 9th, 2023

अगर पानी मे अंदर पूरा के पूरा शहर बसा दिया जाए। उसमे लोगो के रहने के लिए लग्जरी फलैट्स हो धूमने और शाँपिंग करने के लिए माँल्स हो होटल हो बिजनेस करने के लिए दफतर हो और ट्रांसपोर्ट के सारे साध भी हो। एसे ही फयूचर अंडरवाँटर सिटी का काँन्सेप्ट लोगो को चौका रहा है। हमने केवल फिल्मो और बच्चो के कार्टून्स मे ही अंडरवाँटर शहर यानी पानी के अदंर बसे शहरो की झलक देखी होगी लेकिन जल्द ही ये हकीकत का रूप ले सकता है। जापान की एक मल्टीनेशनल कट्रस्क्शन और आर्किटेक्चर कंपनी ने ऐसा ही काँन्सेप्ट सामने रखा है, जहां पूरी तरहा पानी के अदंर बसे शहर मे हजारो लोगो के लिए घर धूमने के लिए माँलए होटल, मार्केट और सारी सुविधाए उपलब्ध होगी। धरती के कोने कोने मे इंसान अपनी रिहायश बसा चुका है। होनो लूलू के द्वीप यहां तक कि अंटार्कटिक के बर्फ भरे इलाको मे भी इंसान रहने के कोशिशे कर रहा है। लेकिन इंसान समंदर के गहरे हिस्से मे भी जाकर बसने की योजना पर काम कर रहा है। प्रोजेक्ट बना चुकी जापान की बहुराष्ट्रीय आर्किटेक्चर कंपनी की महात्वाकांक्षी योजना है अडवॉटर सिटी बसाने की ।

Spread the love

Leave a Reply