Thu. Mar 28th, 2024

बेतियाः पच्श्रिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने 102 एंबुलेंस,सेवा अंतर्गत एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एंव बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जिला वासियो के लिए रवाना किया। उन्होंने एंबुलेंस मे उपलब्ध एक्सपर्ट से एंबुलेंस की व्यवस्था, सुविधा एव कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त किया जिला पदाधिकारी कंुदन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र मे एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जिला वासियो के लिए उत्कृष्ट सुविधा सबित होगा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ( फलैगआँफ) झंडी दिखाकर जिला को उपलब्ध कराया जिसे आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रखंण को उपलब्ध कराया जा रहा है। कुंदन कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र मे सरकार की रोगियो व परिजनो के लिए उपलब्ध कराई गई है। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एक प्रकार से मोबाईल आइसीयू की भौति है, जो आपात स्थिति (विकट परिस्थितियो) मे लोगो की जीवन रक्षा कर उनकी जान बचाएगा तथा उन्हे उच्चतर इलाज की सुविधा वाले अस्पतालो मे ले जायेगा। उन्होंने कहा कहा कि इस एंबुलेंस आँकसीजन सुविधा के साथ वेटिलेटर, डिफिब्रीलेटर -सह-काँर्डियक माँनिटर, सेन्ट्रल वेन कैथेटर्स की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कहा कि इन एंबुलेंस के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा मे गुणात्मक सुधार होगा तथा आमलोगो को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा । ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रो के मरीजो को समय सीमा के अंन्दर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। इस पहल से मरीजो को उच्चतर इलाज के सुविधा वाले अस्पताल होगी ग्रामीण क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओ, बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजा को इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता
उपलब्ध हो सकेगा।

Spread the love

Leave a Reply