Sun. Mar 23rd, 2025

सोनीपत:- सोनीपत जिला के गांव उमेदगढ़ के पास देर रात संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क के किनारे के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे मे बाइक सवार माँ बेटे घायल होकर साथ लगते धान के खेत मे जा गिरे और वही पर उनकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह राहगीरो ने सब खेत मे पड़े देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी गांव देवडू निवासी सूरज वा उनकी माँ संतोष गांव पबनेरा मे अपने रिश्तेदार रमेश के पास तीज के अवसर पर उनसे मिलने के लिए गए थे । ज बवह देर रात अपने गांव देवडू लौट रहे थे । तो उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया । इससे उनकी बाइक सड़क के साथ खडे पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी तेज थी कि सूरज व उसकी माँ सेतोष बाइक सहित पानी से भरे धान के खेत मे जा गिरे रात का समय होने के कारण किसी ने उसे देखा नही सोमवार के सुबह राहगीरो को दोने शव खेत मे पड़े मिले ।
पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल मे भिजवा दिया और कार्रवाई शुरु कर दी । घटना मे ग्रामीणो और रिश्तेदारो मे शोक की लहर दौड़ गई । पुलिस मामले की जाँच मे जूटी है।

Spread the love

Leave a Reply