नंदिनी अहिवारा छत्तीसगढ़ सस्कृत विद्यामंडलम रायपुर के आदेशानुसार छत्तीसगढ पब्लिक स्कूल में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अलग अलग दिवस अनुसार संस्कृत की महत्व पर उद्बोधन संस्कृत ग्रंथ संबंधी प्रदर्षनी निबंध वाद विवाद नाटक प्रतियोगिता के साथ संस्कृत शिक्षिका का सम्मान और संस्कृत के विद्वानों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस प्रधानाचार्य देवषरण शर्मा ईश्वरी साहू संस्कृत शिक्षिका का उद्बोधन और सम्मान हुआ।