पटना: बिहार के लखीसराय जिला के आरआईटी एकेडमी में भारत सरकार के एमएसएमई पटना कार्यालय ने कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग और रखरखाव पर 6 साप्ताहिक उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम क्षेत्र के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एमएसएमई के सहायक निदेशक सम्राट मुरलीधर झा, जिला उद्योग केंद्र लखीसराय के महाप्रबंधक शशांक कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक पीएनबी लखीसराय संजीत कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स लखीसराय के अध्यक्ष विकास कुमार, आरआईटी एकेडमी लखीसराय के निदेशक अमर तिवारी, समाजसेवी वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रम शक्ति की सचिव उषा तिवारी एवं कार्यक्रम संयोजक श्री अंकेश कुमार ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।