भिलाई छत्तीसगढ़ मुक्ति के सामने मजदूर कार्यकर्ता समिति के बैनर एक बड़ा प्रदर्श तले जेपी सीमेंट के निकाले गए ठेका मजदूरों की पुन्नर्निर्माण को लेकर मजदूर जेपी सीमेंट के सामने निकाले गए ठेका श्रमिक धरने पर बैठे। वर्तमान में जेपी सीमेंट को डालमिया कंपनी नें खरीद लिया हैं। धरना प्रदर्षन में सीमेंट श्रमिक संध के मुखिया रमाकांत बंजारें नगरी निकाय जनवादी सफाई कामगार यूनियन के विष्णु पवार महिला मुक्ति मोर्चा के मीरा डेहरिया उतरा राजा राम बंधन आदि मजदूर मौजूद थें। जेपी सीमेंट से निकल गए करीब 170 सें 5 सालो सें कार्य सें वंचित हैं।