Fri. Sep 12th, 2025

दुर्ग जिला में रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शक केंद्र दुरुग द्वारा सृजन रोजगार अंतर्गत नियोजक द्वारा उपलब्ध रिक्त पदो को भरने के लिए प्लेसमेन्ट का आयोजन 12 सितम्बर यानी कल समय प्रातः करीब 10 बजे सें शासकीय चंदुलाल चद्रंाकर महाविद्यालय पाटन में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट में नियोजक टेक महिन्द्रा टेक और एयरटेल पेयमेंट आदि भिलाई के लिए करीब 225 पद रिक्त हैं।

Spread the love

Leave a Reply