Fri. Mar 14th, 2025

महिला अपने पति का आँख के ऑपरेशन कराने पहुची महिला के साथ ठगनें का मामला सामने आया हैं यह मामले में पुलिस नें जुर्म दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुटा है। भिलाई नगर के पुलिस ने बताया कि गांव बठेना पाटन रहनेवाली उमा साहू ने शिकायत किया हैं कि 21 जुलाई को अपने पति धनीराम साहू के आँख का ऑपरेशन कराने के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में पहुची थी। पीडित के मुलाकात अस्पताल परिसर में एक महिला सें मुलाकात हुई।

जो स्वयो को स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली बताकर और उपचार में छूट दिलानें के नाम पर पीडित को सेक्टर 9 अस्पताल लेकर आई जहां आरोपी महिला नें पीडित को अस्पताल कैटीन के पास लेकर गई जहा फोटो खिंचवाने के झासा देकर पहने हुए सोना चांदी के जेवर को रखवा दिया और वह से आरोपी महिला जेवर लेकर भाग गया।

Spread the love

Leave a Reply