महिला अपने पति का आँख के ऑपरेशन कराने पहुची महिला के साथ ठगनें का मामला सामने आया हैं यह मामले में पुलिस नें जुर्म दर्ज कर आरोपी के तलाश में जुटा है। भिलाई नगर के पुलिस ने बताया कि गांव बठेना पाटन रहनेवाली उमा साहू ने शिकायत किया हैं कि 21 जुलाई को अपने पति धनीराम साहू के आँख का ऑपरेशन कराने के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में पहुची थी। पीडित के मुलाकात अस्पताल परिसर में एक महिला सें मुलाकात हुई।
जो स्वयो को स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली बताकर और उपचार में छूट दिलानें के नाम पर पीडित को सेक्टर 9 अस्पताल लेकर आई जहां आरोपी महिला नें पीडित को अस्पताल कैटीन के पास लेकर गई जहा फोटो खिंचवाने के झासा देकर पहने हुए सोना चांदी के जेवर को रखवा दिया और वह से आरोपी महिला जेवर लेकर भाग गया।