Mon. Dec 23rd, 2024

 


बेतिया : विश्व हिंदू परिषद के तत्वधान में मेवात में घटी घटना को लेकर बेतिया में विरोध मार्च निकाला गया। उपर्युक्त विरोध मार्च लाल बाजार चौक, हजारीमल धर्मशाला के रास्ते सोआ बाबू चौक पहुंचा। जिसमें शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा अन्यान संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराबाजी किया। तत्पश्चात इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हरियाणा के मेवात में ब्रजमंडल परिक्रमा यात्रा के दौरान जो घटना घटी है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस्लामिक जिहादी आतंकवाद देश और देश के बहुसंख्यक समाज व संस्कृति के लिए काफी चिंता का विषय है। हरियाणा में खट्टर सरकार के नाक के नीचे यह सब घटना घटी और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उपर्युक्त पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिला अध्यक्ष नीरज सोनी तथा बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को शामिल होते देखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री रमन गुप्ता जिला मंत्री जितेंद्र श्रीवास्तव झूलन साहू सुजीत शाह मन्ना मिश्रा दीपू शर्मा व सैकड़ों की संख्या में विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल दिखे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply