बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मानपुर पुलिस ने अलग अलग जगहों से देशी शराब के साथ दो महिला सहित तीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि लौकर निवासी वीरेंद्र उरांव को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गम्हरिया के राजू उरांव की पत्नी रेखा देवी को चार लीटर शराब और गम्हरिया के सुरेश उरांव की पत्नी सुशीला देवी को दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उपर्युक्त मामलों में एफआईआर अंकित कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।