Sun. Dec 14th, 2025

 

गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर के सर्वप्रिय आचार्य के निधन 

बेतिया: गोदावरी देवी रामचंद्र प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार नरकटियागंज के वरिष्ठ गणित आचार्य प्रभात कुमार मिश्र का निधन हो गया। अत्यंत मृदुल स्वभाव के मृदुभाषी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति रहे प्रभात कुमार मिश्र विद्यार्थियों में काफी प्रिय रहे। विद्यालय सबसे खुलकर बातें करना तथा हमेशा मुस्कुराते रहना उनके स्वभाव में शामिल रहा। सादा जीवन उच्च विचार के पोषक प्रभात मिश्र ने जीवन की कठिनाइयों से कभी हार नहीं माना। जीवन पर्यंत संघर्ष करते हुए आगे बढ़ते रहे। उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार नरकटियागंज में 2012 में योगदान किया।


उनकी मृत्यु से संपूर्ण विद्यालय परिवार काफी मर्माहत है। विद्यालय परिवार के साथ प्रबंधकारिणी समिति ने प्रभात कुमार मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त किया। ईश्वर आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply