मणिपुर के मुख्यमंत्री से सीपीआई ने इस्तीफा की मांग
बेतिया: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिम चम्पारण की ओर से मणिपुर की घटना के प्रश्न पर पर प्रतिरोध करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री की इस्तीफा की मांग की गई, तथा मणिपुर में शांति बहाली के मांग के साथ साथ महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई। इस अवसर पर भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, सहायक सचिव राधामोहन यादव, बीरेंद्र राव, योगेन्द्र शर्मा, संजय सिंह, ज्वलाकांत द्विवेदी, सुबोध मुखिया, हरेन्द्र दूबे, लछुमन राम, त्रिलोकी पाण्डेय, चन्द्रावती देवी, परसन साह, पीताम्बर शर्मा, श्याम नन्दन राव, आदि उपस्थित रहे।