Sat. Jul 27th, 2024
प्रवचन सुनने वृंदावन जाने के क्रम में लखनउ में बरामद 
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया राय निवासी 9 वीं का एक छात्र राजकुमार (14 वर्ष) अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकला और अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, परंतु वह नहीं मिला। उसके बाद लापता छात्र के भाई अमर कुमार ने 18 जुलाई 2023 को चनपटिया थाना में गुमशुदगी का एफआईआर दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस छात्र की खोज में जुट गई। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि छात्र को गुरुवार की देर शाम लखनऊ  रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है। न्यायालय में छात्र का बयान दर्ज कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिस ने छात्र को बरामद कर, चनपटिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि चनपटिया थाना क्षेत्र के पोखरिया राय वार्ड संख्या-09 निवासी अशोक कुमार का पुत्र राजकुमार विगत 17 जुलाई 2023 की सुबह चुहड़ी स्थित निजी विद्यालय में पढ़ने जाने के लिए घर से निकला। वह 9 वीं कक्षा का छात्र है। उसके पिता एक सरकारी शिक्षक हैं। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो उठे। विद्यालय से संपर्क करने पर पता चला कि छात्र विद्यालय में अनुपस्थित है। तत्पश्चात परिजनों ने उसकी  तलाश शुरु कर दी, लेकिन उसका कही पता नहीं चल सका। उसके बाद पुलिस छात्र को ढूंढने में लग गई। छात्र ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह कुमारबाग रेलवे स्टेशन के समीप अपना साईकिल खड़ा कर ट्रेन से बरौनी के रास्ते वृन्दावन में भगवान कृष्ण की पूजा करने व स्वामी अनिरुद्धाचार्य का प्रवचन सुनने के लिए जा रहा है। इसी दौरान चनपटिया पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत पर मोबाईल लोकेशन के जरिए पता लगाकर, लखनऊ के एच बाग स्टेशन पर तैनात जीआरपी से संपर्क कर उसे बरामद कर लिया। जहां से चनपटिया पुलिस छात्र को चनपटिया थाना लेकर आई और परिजनों को सौंप दिया।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply