Fri. Sep 20th, 2024

बाइक पर सवार दो युवकों ने फाइनेंस कर्मी को रोककर घटना को अंजाम दिया

बेतिया : भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने कट्टा का भय दिखाकर साढ़े 44 हजार की लूट लिया। घटना गुरुवार की रात लगभग 9 बजे बथुवारिया थाना के विशनपुरवा गांव की बताई गई है। मामला में पश्चिम चम्पारण के गोपालपुर निवासी भारत फाइनेंस कंपनी के राजेश राम ने बथुवरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराया है । पुलिस को दिए आवेदन में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी राजेश राम का कहना है कि गुरुवार की देर शाम तक बथुवारिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से ऋण की वसूली कर रात लगभग 9 बजे अपने घर गोपालपुर लौटने के दौरान थाना क्षेत्र के बिशनपुरवा गांव के पास बाइक सवार दो युवक ने उसकी बाइक को रोक लिया एवं कट्टा दिखाकर बैग में रखे वसूली के साढ़े 44 हजार की लूट कर फरार हो गये। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दिया।थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि फाइनेंस कर्मी के आवेदन पर दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply