भिलाई नगर निगम के महापौर परिषद ने हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य हस्तांतरित काँलोनियों में विकास कार्य करने के लिए करीब 14 स16 करोड़ रुपए के विकास कार्यो को मंजुरी दी गई है। इन काँलोनियो में नाली सडक बिजली पानी सफाई सीमेंटीकरण और डामरीकरण किए जाएंगे।
मेयर नीरल पाल नें बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान निगम को हस्तांतरित काँलोनियों में आंतरिक विकास कराए जाने की घोषणा की थी। खुर्सीपार गेट शास्त्री मार्केट जलाराम लोधी पारा मुख्य मार्ग न्यू खुर्शीपार मिलन चौक रोड बनेगें।