भिलाई रिसाली सेक्टर एरिया में मंगलवार को घरो के समाने लगे बिजली पोल में आग लग गया है। इसके सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। थोडी ही देर में फायर ब्रिगेड के टीम मौके पर पहुचें। जिला अग्निशमन नागेन्द्र सिंह ने बताया कि अग्निशमन एंव आपातकालीन सेवाएं दोपहर करीब 2 बजे के आस पास सूचना मिल कि रिसाली बीएसपी सेक्टर के घरो के सामने लगे बिजली पोल पर लगें तारो के गुच्छे पर आग लग गए है। सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया।