युवा संगम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत नागालैंड में होने वाले कार्यक्रम के लिए साइंस काँलेज के छात्र एनएसएस कैडेट पारसमणि साहू का चयन किया गया है। वह प्रोग्राम छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उसका उदेश्य लोगों के बीच जुडाव को मजबूद करना युवाओं के बीच समवेदना पैदा करना है। अधिकारी प्रो जनेन्द्र कुमार दीवन ने बताया कि पारस बीएससी फाइनल का छात्र है।