Wed. Feb 5th, 2025

बेतिया/ बगहा : पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा पुलिस अंतर्गत बगहा थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 20 के तिवारी टोला मुहल्ले से पत्रकार मुरारी शरण तिवारी के द्वार से उनके भाई जय प्रकाश तिवारी की टीवीएस बाइक बुधवार को चुरा ली गई। जिसको लेकर श्री तिवारी ने बगहा थाना में आवेदन देकर चोरी के बाइक की बरामदगी की मांग किया है। उन्होंने बताया है कि देर रात लगभग दो बजे की घटना है। दरवाजे पर खड़ी टीवीएस बाइक बीआर 22 एसी 4482 को चोरों ने हैंडिल का लॉक तोड़ चुरा लिया है। थानाध्यक्ष अनील सिन्हा में बताया कि बाइक चोरी का उद्भेदन शीघ्र करते हुए बाइक बरामद कर ली जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply