Thu. Jan 2nd, 2025

भिलाई दारुल उमूल इस्लामिया अहले सुन्नत यतीमखाना कैंप 2 पावर हाउस कमेटी के ओर से हज के सफर पर जाने वाले जायरीनो वाले जायरीनों के लिए एक दिवसीय टेªनिंग और इस्लकबालिया प्रोग्राम गुरुवार को रखे गय थें भिलाई में इस साल हज पर जानें वाले जायरीनों के साथ समाज के लोग भी शामिल हुए। शुरुआत कुरान शरीफ के तिलावन से की गई।

इसके बाद कारी गुलाम यजदानी और आरिफ नें नातिया क्लाम पेश किया रजा जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती कलीम अशरफ कादरी ने हज और उमरा के मसाइल और अरकान बताते हुए सफर के दौरान जरुरी बातो के जानकारी दिए। जमीर बेग खुर्सीपार शाह आलम फरीदनगर बशीर अहमद कैंप 1 और सुपेला सहित लोग शामिल थें।

Spread the love

Leave a Reply