Tue. Nov 5th, 2024

भिलाई में मित्र मंडल के सहायक बालूराम वर्मा द्वारा विभिन्न धार्मिक मिलनसार कार्यक्रमों और खेल परिसरों में पेड लगाओं और जल बचाओ प्लास्टिक मुक्त भिलाई के संदेश दिया है। और इसी कडी में उन्होनें श्री शंकराचार्य काँलेज जुनवानी भिलाई में चल रहे थे कथा

श्रीराम कथा के स्थान पर कथा सुनने आए भक्त, प्रेमी को निशुल्क बेल का पत्ता बांटा और हर लोगो को उसके महत्व  मूल्य, भी बताया। वर्मा नें कहा कि बेल का फल पेट संबंधी विभिन्न रोगो के लिए रामबाण है। और इसके पत्तियां भगवान शिव को अर्पित होते है। उन्होने लोगो को पेड़ पौधा रोपने के साथ ही उसकी सुरक्षा कर बड़ा करने का संकल्प भी दिलाया डीपी चौधरी डीपी वर्मा सियाराम कश्यप् आदि ने सहयोग दिया।

Spread the love

Leave a Reply