Mon. Jan 19th, 2026

भिलाई के पावर हाउस मार्केट में आदर्श बाजार के रुप में स्थापना  करने मंगलवार को भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल के साथ भिलाई चेंबर के पदाधिकारियो ने निर्देशन  किया। यहां आधुनिक शौचालय निर्माण और यूरिनल  निर्मित के लिए स्थान चुना गया है । और  साथ में ब्रिज के  नीची अवस्था पार्किग व्यवस्था बनाने पर भी बात चीत किया  हुआ है।

मेयर ने बताया कि सर्कुलर बाजार मे पानी टंकी के नीचे आधुनिक  शौचालय  बनाया जाएगा और नालियो का भी मरम्मत करने  पर भी बात हुए है। इस दौरान प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, सुधाकर , शुक्ला, पीतांबर , देवेद्र सिंह प्रेम रतन, मनोज अन्य व्यापारी मौजूद थें।

 

Spread the love

Leave a Reply