डिजिटल साक्षरता अभियान अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक नरकटियागंज शाखा ने कुंडलपुर नरकटियागंज में पूर्व मुखिया सह सीएसपी संचालक अभय कुमार सिंह के दरवाजा पर डिजिटल साक्षरता अभियान अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम आयोजन किया। ग्राहकों को बताया गया कि अपना एटीएम पिन किसी को नहीं बताएं। मोबाइल पर आ रहे फ्रॉड कॉल से सावधान रहें। किसी को मोबाइल पर अनावश्यक ओटीपी नहीं बताएं। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक नरकटियागंज के मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार, प्रबंधक विजय कुमार, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बेतिया विकास कुमार, एसबीआई के रत्नेश प्रकाश, सीएसपी पर्यवेक्षक विशाल कुमार, सीएसपी संचालक अभयकुमार सिंह, अवनीश कुमार वा अन्य शामिल रहे।