सडक दुर्घटना में एक बाईक सवार के मौत हो गए। शिकायत पर पुलिस नें अज्ञात हाईवा के खिलाफ धारा 304 ए के तहत कार्रवाई किया है। उतई के पुलिस ने बताया कि गोडपेंड्री रहने वाले राम कुमार जांगडे ने शिकायत दर्ज किया गया है। कि 23 मई को शाम के समय उसका छोटे भाई अजय उपनाम राजा अपने बाईक से गांव गोंडपेंड्री सें महकाकला जाने के लिए निकला था ।
रात्रि के समय करीब 8 बजे के लगभग गांव के युवक ने पीडित को बताया कि गांव मुडपार के पास भाई राजा के दुर्धटना हो गए है। तभी पीडित गांव मुडपार के खदान के पास उसका छोटा भाई मृत हालत में पड़ा हुआ था पूछताछ के पता चला की अज्ञात हाईवे के ठोकर सें मौत हुआ है। इस शव को पुलिस नें पीएम के लिए भेज दिया।