Sat. Dec 14th, 2024

दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नें बुधवार को रिसाली नगर निगम के इलाके में लगभग 12 वार्ड में करीब 209 लाख का भूमि पूजन व लोकार्पण किया इस शुभ अवसर पर निगम मे हर तरह के सुविधाएं मिलेगा लोगो को परेशानी ना हो यही हमरे कोशिश है। इसे ध्यान में रख कर हम योजनाएं बना रहे है। और उसे पूरे करने को कोशिश करेंगे गृहमंत्री ने कहा कि रिसाली नगर निगम को अस्तित्व मौजूदगी  में लाने से लेकर यहा के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहे है।

यहां के जनप्रतिनिधियो व नागारिको से संपर्क कर बात चीत करते रहे है। इसी के परिणाम स्वरुप आज जिन इलाके में रोशनी का अभाव है। वह के लिए विधुत व्यवस्था और उद्यान निर्माण कार्य को लोकार्पण व भूमिपूजन कर रहे है। इस दौरान महापौर शशि सिंन्हा सभापति केशव बंछोर महापौर परिषद के सदस्य सोनिया आदि मौजूद थें।

Spread the love

Leave a Reply