पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनुवरिया पंचायत वार्ड नंबर 2 में एक किशोरी से युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शातिर युवक ने उसका वीडियो भी बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा सम्बंध बनाना चाहा। किशोरी ने इसकी शिकायत अपनी माँ से किया, पीड़िता की मां ने बुधवार को किशोरी के साथ मझौलिया थाना पहुंची और पुलिस को आवेदन दिया। आवेदन में पीड़िता की मां ने पड़ोसी बुलेट सहनी (21वर्ष) पर आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पीड़िता को मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिये बेतिया भेजा गया है। आवेदन के आलोक में पुलिस जांच में जुट गयी है।आवेदन के आलोक में पुलिस ने बताया
कि युवक व किशोरी का घर आमने सामने है। बीच में पक्की सड़क है। घटना विगत 15 मई 2023 की बतायी गयी है। युवक की माँ उस दिन किसी शादी समारोह में गयी। घर मे अकेले युवक ने किसी बहाने किशोरी को अपने घर बुलाया और उसके साथ गलत कदम उठाया और वीडियो बना लिया। उस वीडियो के सहारे, पुनः दुष्कर्म करना चाहा, जिसका प्रतिवाद किशोरी ने किया। आरोपी ने किशोरी के साथ का वीडियो कतिपय दोस्तो को शेयर भी किया है।