Sun. Dec 22nd, 2024

IITके बिल्कुल शुरू गेट निर्माण में जगह को लेकर चल रहे  मतभेद  का एक दृश्य के पश्चात   पटाक्षेप हो गया है। जिला प्रशासन भूमि   मालिक को उसके मरम्मत   में दूसरा  भूमि  आवंटन करेगा । तहसीलदार को इसके  कार्यविधि, जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। IIT परिसर में प्रवेश के लिए 2  गेट बनाए जाने हैं। जो  मेन गेट धमधा रोड जेवरा सिरसा के  तरफ रहेगा। 2  गेट कोहका साइड में बनाया जाएगा। दोनों ही गेट जिस जगह बनाया जाना है, वह  व्यक्तिगत  संपत्ति   है। संकोच,  दोनों के  व्यवस्था  के जमीन मालिक भूमि देने के लिया  तैयार नहीं था ।

यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया। इस बीच मेन गेट जिस जमीन पर बनाया जाना है, उसे देने पर जमीन मालिक एनसी नाहर ने जिला प्रशासन को सहमति दे दी है। वहीं कोहका साइड में बनाए जाने वाले गेट को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है। वहीं जमीन मालिक दीपक कुमार साहू व जिला प्रशासन के बीच अब तक समझौता नहीं बन पाए  है। SDMमुकेश रावटे ने बताया कि सहमति बन गए  है।

Spread the love

Leave a Reply