Sun. Dec 22nd, 2024

नगर निगम दुर्ग सीमा के अंतर्गत सुआ चौक जेल तिराहा के पास सड़क किनारे अवैध कब्जा कर पौधा व गमला बेचने वालो के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रहा था। इसे देखते हुए आयुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी ने सड़क घेरकर पौधा बेचने वालो को हटने का अंतिम चेतावनी दी थी। लेकिन समझाइश का असर नहीं हुआ तो निगम टीम कार्रवाई करते हुए गौरवपथ पर बिखरे हुए पौधे सहित अन्य सामाग्री को हटवाकर जब्त किया। अफसरों ने कहा कि चौक चौराहों पर सड़क घेरकर व्यवसाय न करें।

आगे ओवरब्रिज के सामने खाली जगह पर गमले पौधे समेंटकर वहां दुकान लगाएं आयुक्त नें अफसरो को इसकी माँनीटरिंग भी कहा। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को बनाए रखने महाराजा चैक उतई स्टैंड चौक  के अलावा सड़क किनारे चौक चौराहो सें ठेले खोमचे को व्यवस्थि करने कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अफसरों में शिव शर्मा दुर्गेश गुप्ता मनोहर गोस्वामी ईश्वर शर्मा सहित अन्य शामिल रहे है।

Spread the love

Leave a Reply