13 मई से 16 मई 2023 तक स्वीकार किये जाएंगे दावा-आपत्ति
गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए पूर्व अभ्यर्थियों को दिया गया अंतिम अवसर
16 मई 2023 के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे
बेतिया। जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण बेतिया ने बेतिया पुलिस जिलान्तर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन (बहाली) प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए पूर्व में विज्ञापन भी प्रकाशित कराया जा चुका है। प्रकाशित विज्ञापन में यह स्पष्ट कर दिया गया कि बेतिया पुलिस जिला में गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन दिनांक 26 मई 2023 से 03 जुन 2023 तक निर्धारित है। उपर्युक्त निर्धारित तिथि के आलोक में अभ्यर्थियों का मास्टर चार्ट दिनांक 20 अप्रैल 2023 को बेतिया जिला के आधिकारिक वेबसाईट http://westchamparan.bih.nic.in पर अपलोड करते हुए दिनांक 20 अप्रैल 2023 से 24 अप्रैल 2023 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया। दावा-आपत्तियों के लिए निर्धारित तिथि समाप्त हो गई है, परंतु अभी भी कई अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति दर्ज नहीं करा सके हैं। दावा-आपत्ति दर्ज नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों को पुनः एक अवसर प्रदान किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने दावा-आपत्ति दर्ज नहीं कराया गया है, वे दिनांक-13 मई 2023 से 16 मई 2023 तक दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। दिनांक-16 मई 2023 के बाद कोई भी दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।जिला समादेष्टा अमन कुमार ने सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार के हवाले से बताया कि उपर्युक्त दावा-आपत्ति की तिथि बढ़ाये जाने के फलस्वरुप अंतिम मास्टर चार्ट का प्रकाशन दिनांक 23 मई 2023 को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वैसे अभ्यर्थी जिनकी पावती गुम हो गयी है, वे दिनांक-23 मई 2023 को बेतिया जिला के आधिकारित वेबसाईट http://westchamparan.bih.nic.in पर अपलोड होने वाले अंतिम मास्टर चार्ट को डाउनलोड कर शारीरिक जाँच परीक्षा में भाग ले सकते हैं।