तेलंगाना में राज्यपाल के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दरअसल सरकार द्वारा विधानसभा में बीते वर्ष सितंबर में कई विधेयक पारित किए थें। इन्हें राज्यपाल टी सुन्दरराज को दस्तखन के लिए भेजा गया था। पर हरी झंडी नही मिली। इसके खिलाफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी ये 10 मे सें 7 बिल तो पारित होने के बाद 6 महीना से लंबित है। राज्यपाल दावित्व को दरकिनार कर इन बिल को अपने पास रखे हुए है।