दुर्ग भिलाई में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। बाइक ट्रक में बुरी तरह फंस गई थी और काफी दूर तक घिसटती रही। हादसे में बाइक सवार पिता और बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-4 भिलाई निवासी वेंकट राव लगभग 46 साल अपनी बेटी अंजली राव 22साल के साथ सबेरे दुर्ग इंदिरा मार्केट गए थे। दोपहर लगभग 2 बजे के बात हे दोनों बाइक से वापस लौट कर घर जा रहे थे। बाइपस ब्रिज पर भिलाई की तरफ उतरते समय पीछे से आ रहे थे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जमके ठोकर मार दी। इससे बाइक चला रहे वेंकट राव व बेटी अंजली अनियंत्रित बेकाबू होकर गिर पड़े और ट्रक की चपेट के रगड़ में आ गए। प्रत्यक्ष रूप से के हवाले से स्मृति नगर पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित चालक ट्रक को काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। बाइक को सामने देखने के बाद भी वह ट्रक पर काबू नहीं रख सका, और बाइक को ठोकर मार दी। राहगीरों की सूचना पर स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जेब में मिली आई कार्ड जरिया के आधार पर वेंकट राव व अंजली की पहचान हो पाई। दोनों की मृत शरीर को पोस्टमडम के लिया भेजवाया गया है ।