भिलाई के चौवडा परिवार के 4 सदस्यो द्वारा एकसाथ देहदान कर मानवता के की अनुकरण मिसाल कायम की है। देहदान की वसीयत जारी करने के अगले ही दिन एक सदस्य के मृत्यु के बाद उनकी पार्थिव काया चिकित्सा अध्ययन के लिए समर्पित भी हो गई। मकान नंबर 622 सडक 7 शांति नगर निवासी दिलीप कुमार चौवडा उनकी पत्नी जयश्री चौवडा और माँ मंगला चौवडा के अलावा उनके मामा शांतिलाल चौहान ने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के बाद देहदान की एक साथ 4 वसीयत एम्स रायपुर के नाम जारी की थी। इसके अगले दिन शांतिलाल चौहान की मृत्यु की सूचना केसवानी को परिजनो द्वारा दिए जाने के बाद मृत शरीर चिकित्सा अध्ययन के लिए एम्स रायपुर भिजवाया गया। इस दौरान प्रशांत पटेल हरेन्द्र शर्मा राजेश चौधरी, रमेश बंजारे आदि उपस्थित थे।