बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला में केंद्रीय गृहमंत्री के दौरा को लेकर जिला प्रशासन ने मीडिया को अपेक्षित कर दिया है। इसके पूर्व ऐसा नहीं देखा गया है। जिला प्रशासन मीडियाकर्मियों को पास जारी करता रहा है। इस बार प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मीडिया पास भाजपा जारी करेगी। तात्पर्य यह कि केंद्रीय गृहमंत्री के कार्यक्रम की देख रेख भाजपा के लोग करेंगे। हालाकि बिहार सरकार के पश्चिम चम्पारण के डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण गुरुवार को किया।