निरंकार भास्कर की रपट
बेतिया: बेतिया मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिहार पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर निकली जन सहभागिता बाइक रैली को पूरा जन लोकपाल समर्थन मिल रहा है ।
इस रैली को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी व पब्लिक समन्वय स्थापित करने और कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं। जनता की शिकायत भी शालीनता पूर्वक सुनने का प्रयास कर रहे हैं। जनता को पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ते जा रहा है कि पुलिस उनकी सच्ची हितैषी है। समाज में पुलिस और प्रशासन आपसी तालमेल कर लें तो समाज में पारदर्शिता बढ़ेगी, अपराध पर पूरी तरह अंकुश लग जाएगा।
इसी क्रम में बेतिया थाना के एसआई अनुपम कुमार राय के नेतृत्व में सभी पुलिसकर्मी अपनी सहभागिता पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं।
इस अभियान अंतर्गत सनसरैया नवका टोला, वनवा टोला, पूर्वी करगहिया, वरवत पसराईन, वरवत सेना, हरदिया समेत दर्जनों गांव में आम लोगों के बीच जागृति पैदा की जा रही है। इस अभियान में एसआई पंकज कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार पंडित, मदन कुमार व थाना के सभी पुलिसकर्मी शामिल हैं ।