Sun. Dec 22nd, 2024

आपसी विवाद के चलते बीती रात तीन सुवको ने चाकू से दोनो भाईयों पर हमला कर दिया है। घटना में एक भाई के मौके पर मौत हो गया वही दूरा का उपचार जारी है। आरोपियो के खिलाफ पुलिस नें धारा 302; 307 34 के तहत कार्रवाई किया है। एसपी डाँ अभिषेक पल्लव ने बताया कि बजरंग नगर कंडरापारा दुर्ग निवासी गजेन्द्र विश्रकर्मा को कंडरापारा संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास दुर्ग के व्यक्ति राकेश साहू उर्फ पप्पू कोबरा ने चाकू से सिर और सीना उसका पेट में चाकू मार कर उसका मौत कर दिया गया है।

गजेद्र की माँ दूरपति मौके पर पहुची और आरोपियों ने गजेंद्र को चाकू से उस समय हमला कर रहा था अपने भाई को बचाने अपने माँ के साथ बड़ा भाई और रमेश विश्रकमा के बीच में बचाने लगा। आरोपी राकेश साहू नें रमेश के पेट में चाकू से मार कर भाग गया दोनो युवक गंभीर रुप सें घायल होकर नीचे जमीन पर गिर पडे। रमेश और गजेंद्र को तुरंत शाशकिय जिला आस्पताल दुरुग लाया है। जहां डाँक्टर ने गजेंद्र की मृत्यु होने की पुष्टि किया और रमेश का इलाज जारी है। और रमेश के पेट में चोट आई है। आरोपियों का युवक सें आपसी विवाद था आरोपियों को घटना के थोडा देर बाद तीनों आरोपियों को पकड़ा गया है।

Spread the love

Leave a Reply