Wed. Feb 5th, 2025

अंड़ा थाना अंतर्गत इतवारी बाजार मोड़ के पास ट्रक और मोटर साइकिल की टकर में मोटर साइकिल सवार दो लोगो की मौत हो गई मृतकों में सिरसिा गुंडरदेही निवासी केवल पिता दुजराम पटेल लगभग 23 साल और परमानंद पिता स्वं मायाराम ठाकुर 25 साल शामिल है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति हुआ सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध दर्ज कर लिया विवेचना जारी है।

पुलिस ने बताया कि घटना रिसामा रोड इतवारी बाजार मोड के पास हुआ रात लगभग 8ः40 बजे आरोपी ट्रक सीजी 07 बीएल के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुआ ठोकर मार दी घटना के बाद आरोपी चालक गाडी छोडकर फरार हो गया इधर गांव का आक्रोश फूट पडा खबर है कि केवल की मौके पर ही मौत हो गया मामले में पुलिस विवेचना जारी है।

Spread the love

Leave a Reply