ग्राम पंचायत कोड़िया में टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है । मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव थीं। इस दौरान कृषि सभापति योगिता चंद्राकर, झमित गायकवाड़, कृषि सभापति राकेश हिरवानी, सरपंच चन्द्रभान सारथी, कोड़िया सोसायटी के अध्यक्ष भरत चंद्राकर, राजेश साहू,जेपी दीपक, उपसरपंच चन्द्रकुमार चन्द्राकर, पूर्व सरपंच राजुलाल साहू, नीलम निषाद, राधेलाल साहू, जयदीप झा, संदीप ठाकुर, गणेश निषाद उपस्थित रहे।
रहे।