Thu. Dec 26th, 2024

कन्याकुमारी सें शुरु हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा सोमवार को श्रीनगर में खत्म हो गई भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने कहा मैं जब कश्मीर जा रहा था तब मुझसे कहा गया कि पैदल चलने पर आप पर ग्रेनेड फेंका जाएगा। मैने कहा 4 दिन चलूंगा बदल दों इस टी शर्ट का रंग लाल कर दों मगर लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नही खोलकर प्यार दिया कार्यक्रम के बाद में राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ बर्फबारी का आनंद लिया।

 

 

Spread the love

Leave a Reply