Wed. Feb 5th, 2025

बेतिया । पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया में गुरुवार रात्रि में वाल्मीकि प्रेस क्लब एवं जिला प्राधिकार सेवा के बैनर तले जाड़े से ठिठुरते हुए जरुरत मंदो के बीच पहुंच कर गर्म कपड़े के रुप मे कम्बल वितरण किया गया । बताते चलें की पहली बार देश का प्रथम स्तंभ कहें जानें वाली न्यायपालिका से जुड़े न्यायधिश एवं चौथे स्तंभ कहें जानें वाली मिडिया का संगठन एक साथ इस प्रकार का कार्य किया है जो हर जरूरतमंद चाहे रिक्शा चालक हों या सड़क किनारे या बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर ठंड से ठिठुरते लोग सभी को यह राहत प्रदान किया गया मौके पर निरंकार भास्कर, सत्यम सिंघानिया ,राणा प्रताप गुप्ता, शेखर सोनी , रवि कुमार,अतुल कुमार, जय किशोर शर्मा,आदर्श कुमार,अश्वनी कुमार सिंह ,धर्मेंद्र तिवारी ,सुमित कुमार, नवीन कुमार, राकेश कुमार ,विनय कुमार, मिथिलेश कुमार ,सोनू भारद्वाज, धर्मेंद्र सोनी ,समाजसेवी निरज सिंह, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक रमेश चंद्र उपाध्याय ,जिला  प्राधिकार के सचिव कुमार धीरेंद्र राजा ,जिला समन्वयक विधिक साक्षरता क्लब  राकेश डिक्रूज ,प्राधिकार के कर्मी आदर्श गौतम ,विभोर कुमार पांडे ,हिंद कुमार ,विनय कुमार ,मोहम्मद हसनैन मंसूरी ,मोहम्मद अशरफ हुसैन समेत सभी की भूमिका सराहनीय रही । बताते चले क्लब द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के कार्य कि सरहना आम जनता ने की है । वही वाल्मीकि प्रेस क्लब के सचिव निरंकार भास्कर ने कहा कि हमेशा इस तरह का कार्य किया जाएगा जो जनहित के लिए होगा।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply