![](https://apnibaat.org/wp-content/uploads/2022/12/pawan-kalyan-167059109216x9-1-1024x538.webp)
हैदराबाद जनसेना पार्टी के प्रेसीडेंट और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण किसी परिचय के मोहताज नही है। साउथ ही नहीं बल्कि देश विदेश में उनके स्टारडम के चर्चे है। अभिनेता अभिनय के अलावा अपने स्वैग को लेकर चर्चा में रहते है। हालांकि उनके फैंस उनकी फिल्मों का ही बेसब्री से इंतिजार करते है। पवन कल्याण एक नई परियोजना के लिए फिल्म निर्माता हरीश शंकर के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म निर्माता नें इस प्रोजेक्ट का अडेंट सोशल मीडिया पर भी दिया गया है।