Wed. Feb 5th, 2025

भारत के महिला टीम ने दूसरा टी 20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ टीम ने 3 मैच की सीरीज पर 2.0 से कब्जा कर लिया। भारत का यह श्रीलंका के खिलाफ बार बार 12वी जीत है। क्योकि श्रीलेका के खिलाफ उसके घर में लगातार 7 जीता है। टाँस जीत कर पहला बल्लेबाजी करने के लिए उतरा श्रीलेका ने 7 विकेट पर 125 रन बनाई है। साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरवात दी लेकिन दोनो के आउट होने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गया। अंतिम सात खिलाडी 29 बौल पर 26 रन बना पाई भारत का दीप्ती शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिया स्मृति मधाना ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाई इसी के साथ उनका टीम टी 20 में 2 हजार रन पूरा होगया है। वे एंेसा करने वाली 5 भारतीय पुरुष और कहिला और तीसरे भारती महिला खिलाडी बन गई है। कपटान हरमनप्रीत कौर नें 31 रन की पारी खेला। श्रीलंका की ओशादी और रानावीरा नें 2-2 विकेट झटक लिया।

Spread the love

Leave a Reply