अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 1 से 15 दिसंबर तक रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने निर्देशित किया। बैठक में अपर कलेक्टर अरविन्द एक्का, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, कर्नल एस रमेश, रोजगार कार्यालय के उपसंचालक आरके कुर्रे, सूबेदार शिवराम सैनी, सतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे। कलेक्टर ने स्टेडियम के निरीक्षण के साथ अन्य जानकारी ली। बता दें कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सैनिकों की भर्ती कुछ वर्षों के लिए की जाएगी।