Thu. Mar 28th, 2024

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 अक्टूबर से किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में किया जाएगा। इसके लिए की जा रही तैयारियों का महापौर हेमा सुदेश देशमुख व आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी प्यारेलाल स्कूल मैदान पहुंचकर जायजा लिया। इस आयोजन में गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड, भौंरा, 100 मीटर की दौड़ एवं लंबी कूद खेल को शामिल किया गया है। महापौर देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने राज्य शासन द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।

नगर निगम द्वारा भी 6 अक्टूबर से ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में वार्ड स्तरीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे। आयुक्त डॉ.चतुर्वेदी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप खेलों का आयोजन किया जाना है। खेल का प्रातः 10 बजे उद्घाटन किया जाएगा। इसमें राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, वार्ड पार्षद के नेतृत्व में खेल का प्रदर्शन करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply