Sat. Jul 27th, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई दुकानों के आवंटन के कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां आवेदनकर्ताओं को निर्धारित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि उन्हें आवेदन को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। आवेदन केवल निगम मुख्य कार्यालय में ही किया जा सकेगा। फार्म जमा करने की व्यवस्था निगम मुख्य कार्यालय के अलावा जोन कार्यालय में भी की गई है। फार्म लेने के लिए 14 अक्टूबर तक की तिथि नियत की गई है। आवेदन जमा करने के लिए 27 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित है। हितग्राहियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07882296213 जारी है। इसमें मोर मकान मोर आस की जानकारी दी जाएगी। महेश देवांगन, टूमन लाल साहू एवं दिलीप यादव की ड्यूटी लगाई गई है। आवास के लिए हितग्राही को 31 अगस्त 2015 से पूर्व का निवासरत होना जरूरी है। इसके लिए मतदाता सूची अथवा किरायानामा अथवा निवास प्रमाण पत्र अथवा अन्य शासकीय दस्तावेज अथवा वर्ष 2011 की जनगणना सूची में नाम होना आवश्यक है।

Spread the love

Leave a Reply