दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार (13 सितंबर, 2022) को मौसम ने करवट ले ली। देर रात झमाझम के बाद शहरवालों को उमस और चिलचिलाती गर्म से थोड़ी राहत जरूर मिली। इस बीच मुंबई में भी पानी गिरा। वहां के सायन रोड नंबर छह में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की नौबत देखने को मिली। इस बीच, मौसम से जुड़ा पूर्वानुमान लगाने वाली निजी कंपनी ‘स्काईमेट वेदर’ की रिपोर्ट में बताया गया कि मंगलवार को हल्की-फुल्की बारिश के साथ थोड़ी बहुत बिजली कड़क सकती है। हालांकि, हफ्ते के बीच में यह और फैलते हुए गहरी हो सकती है। ऐसे में 14 और 15 सितंबर को दिल्ली और उसके आसपास के कुछ इलाके में बारिश हो सकती है।