Mon. Dec 2nd, 2024

सिकंदराबाद के होटल में लगी आग में 8 की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करने के दौरान धमाका हुआ था।सिकंदराबाद के होटल में लगी आग में 8 की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करने के दौरान धमाका हुआ था।हैदराबाद के कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि  ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में लगी आग, धुआं जिससे पहली और दूसरी मंजिल पर रह रहे लोग फंस गए।  तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन भारी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया। हम जांच कर रहे हैं कि घटना कैसे हुई: शेष लोगों ने इमारत से छलांग लगा दी और स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। पुलिस का कहना है कि सबसे पहले होटल में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे की वजह से पहली नजर में इलेक्ट्रिक स्कूटर में धमाका नजर आ रहा है। 

Spread the love

Leave a Reply